रेल बजट 2013 : तेज रफ्तार वाली दुर्घटना राहत ट्रेन खरीदेगा रेलवे

रेल दुर्घटनाओं के दौरान राहत, बचाव और काम दोबारा शुरू करने के लिए भारतीय रेल यूरोप से तेज रफ्तार वाली स्वचालित दुर्घटना राहत ट्रेन (एसपीएआरटी या स्पार्ट) और हाइड्रोलिक क्रेन खरीद रहा है।

रेल दुर्घटनाओं के दौरान राहत, बचाव और काम दोबारा शुरू करने के लिए भारतीय रेल यूरोप से तेज रफ्तार वाली स्वचालित दुर्घटना राहत ट्रेन (एसपीएआरटी या स्पार्ट) और हाइड्रोलिक क्रेन खरीद रहा है।

इस समय रेलवे के पास ऐसी 27 ट्रेनें हैं, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट, वर्ष 2013-14 के रेल बजट में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज रफ्तार वाली राहत ट्रेन की खरीद संबंधी प्रस्ताव की घोषणा करेंगे।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम तेज रफ्तार वाली दो स्पार्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं, जो पहले चरण में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इनसे बचाव उपकरणों को दुर्घटनास्थल पर तेजी से पहुंचने और राहत पहुंचाने एवं दोबारा काम शुरू करने में मदद मिलेगी। तीन डिब्बों वाली डीजल चालित स्पार्ट की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये है।

रेलवे अत्याधुनिक स्पार्ट वैश्विक निविदा प्रक्रिया के द्वारा खरीदेगा। तय योजना के अनुसार, पहले दो स्पार्ट की तकनीक यूरोप से आयात की जाएगी।

इसके साथ ही रेलवे ने आठ हाइड्रोलिक क्रेन आयात करने का भी फैसला किया है, जिससे उसके आपदा प्रबंधन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?