अब 12 नहीं, 15 रुपये बोतल मिलेगा रेल नीर

रेल नीर के दाम बढ़ने वाले हैं। रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा को बताया कि एक लीटर वाली रेल नीर की बोतल अब 12 की बजाय 15 रुपये में मिलेगी जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल आठ की बजाय 10 रुपये की मिलेगी।

रेल नीर के दाम बढ़ने वाले हैं। रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा को बताया कि एक लीटर वाली रेल नीर की बोतल अब 12 की बजाय 15 रुपये में मिलेगी जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल आठ की बजाय 10 रुपये की मिलेगी।

चौधरी ने कहा कि इस सम्बंध में 22 नवंबर को ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने एम कृष्णास्वामी, ईजी सुगावनम और देवजी एम पटेल के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि कच्चे माल, बिजली, ईंधन, परिवहन आदि की लागत बढ़ने के कारण रेल नीर के दाम बढ़ाए गए हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला