प्राकृतिक गैस से चलेगी रेल : रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेल जल्द ही अपने इंजनों में डीजल की जगह प्राकृतिक गैस का उपयोग करेगी।

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेल जल्द ही अपने इंजनों में डीजल की जगह प्राकृतिक गैस का उपयोग करेगी।

खड़गे ने कहा, "भारतीय रेल ने अंतरराष्ट्रीय परिपाटी के मुताबिक अपने डीजल लोकोमोटिव में प्राकृतिक गैस का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है।"

उन्होंने कहा कि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और रेलवे का संचालन पर्यावरण अनुकूल होगा।

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय रेल प्रदर्शनी और सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए खड़गे ने कहा कि अत्यधिक ईंधन सक्षम डीजल लोकोमोटिव के विकास की दिशा में काफी काम किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि 12वीं योजना अवधि में नए मार्गो का विकास, मौजूदा मार्गो पर क्षमता विस्तार और टर्मिनलों में निवेश जैसे क्षेत्रों में कोशिशें जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा, "हम 4,000 किलोमीटर नया रेलमार्ग, 7,500 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण, 5,500 किलोमीटर मार्ग का गेज परिवर्तन और 6,500 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण करना चाहते हैं।"

मंत्री ने कहा, "रेलवे एक लाख से अधिक वैगन, 24 हजार से अधिक कोच और 4,000 से अधिक लोकोमोटिव खरीदना चाहता है।"

खड़गे ने कहा कि पिछले एक दशक में दुर्घटनाओं में कमी आई है। 2003-04 में जहां यह प्रति 10 लाख रेल किलोमीटर पर 0.44 था, वहीं 2012-13 में यह घटकर 0.13 रह गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय