किराया नहीं बढ़ाए जाने से हो रही है कठिनाई : पवन बंसल

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि यात्री किराया न बढ़ने से रेल रेटवर्क को चलाने में दिक्कत आ रही है।

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि यात्री किराया न बढ़ने से रेल रेटवर्क को चलाने में दिक्कत आ रही है।

बंसल ने मंगलवार को नेपाल सीमा से लगे बढ़नी रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेल यात्री किराया नहीं बढ़ाए जाने से कठिनाई हो रही है, लेकिन सीमित संसाधन के बावजूद रेलवे यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने में जुटा हो।

बंसल ने कहा कि इलाहाबाद कुंभ मेले में आने वाले 50 लाख यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करने के लिए इलाहाबाद के तीनों रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेलवे नेटवर्क को बढ़नी से नेपाल तक बढ़ाने और यहां से नई दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने पर मंत्रालय विचार करेगा।

बंसल ने कहा कि गोरखपुर-गोण्डा रेलवे लाइन के बाकी बचे 108 किमी लम्बे रेल मार्ग गेज (आमान) परिवर्तन के लिए रेलवे धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

समारोह में सांसद जगदम्बिका पाल ने बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए बजट आवंटित करने। बढ़नी गोण्डा रेल खंड के आमान परिवर्तन में तेजी लाने ट्रेन नेटवर्क का बढ़नी से नेपाल तक बढ़ाने और बढ़नी से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM