बीते आठ महीने में रेलवे के माल भाड़े और यात्री भाड़े से कारोबार में वृद्धि

भारतीय रेलवे का कारोबार वृद्धि पिछली साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा. भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार भारतीय रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से नवंबर की अवधि की तुलना में इस साल इस अवधि में माल भाड़ा और यात्री भाड़ा दोनों की आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. रेलवे का मुख्य राजस्व माल भाड़ा से आता है.

फाइल फोटो

भारतीय रेलवे का कारोबार वृद्धि पिछली साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा. भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार भारतीय रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से नवंबर की अवधि की तुलना में इस साल इस अवधि में माल भाड़ा और यात्री भाड़ा दोनों की आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. रेलवे का मुख्य राजस्व माल भाड़ा से आता है.

यह भी पढ़ें- रेलवे के टीसी को मिलेगी सीयूजी की सुविधा, यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर किया गया फैसला

इसमें पिछले साल की तुलना में इस साल एक अप्रैल से 30 नवंबर तक करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसमें लौह अयस्क, सीमेंट, इस्पात और कोयला आदि वस्तुएं हैं जिनकी ढुलाई का रेलवे के कारोबार में बड़ा योगदान है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दरअसल माल ढुलाई में 0.79 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है जो इन महीनों के लिए हमारे लक्ष्य से अधिक है.'

VIDEO: चौंकाने वाला आंकड़ा! रेलवे में खाली पड़े हैं 1.31 लाख पद



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?