रेलमंत्री सुरेश प्रभु का दावा, रेल बजट में किए 110 वादे पूरे किए

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों की सुविधा पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि पिछले साल बजट में किए गए 110 वादों को मंत्रालय ने अब तक पूरा कर लिया है। प्रभु ने हावड़ा स्टेशन पर कई नई ट्रेनों का उद्घाटन किया।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों की सुविधा पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि पिछले साल बजट में किए गए 110 वादों को मंत्रालय ने अब तक पूरा कर लिया है। प्रभु ने हावड़ा स्टेशन पर कई नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी दिन से रुकी हुई पूर्वी-पश्चिमी रेलवे परियोजना को अगले दो-ढाई वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा।

प्रभु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम ग्राहक सेवा पर अत्यधिक ध्यान दे रहे हैं और हमने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। मैं बड़ी प्रसन्नता के साथ यह कहना चाहूंगा कि अब तक हमने बजट में किए 110 वादे पूरे किए हैं।" उन्होंने कहा कि रेलवे ने अपनी बेवसाइट में सुधार कर ऑनलाइन टिकट प्रणाली को बेहतर बनाया है। इसमें रोजाना और मासिक टिकट भी शामिल हैं।

प्रभु ने ट्रेनों में सफाई पर जोर देते हुए कहा कि धुलाई की मशीनों से काफी मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा, "हमने यात्रा के दौरान सफाई सेवा की शुरुआत की है। अगर आपको यात्रा के दौरान कहीं गंदगी दिखती है तो आप एसएमएस के माध्यम से हमें सूचना दे सकते हैं और थोड़ी देर बाद ही सफाई कर दी जाएगी।"

ट्रेनों में बढ़ती चोरियों व अन्य किस्म की वारदातों से बेखबर प्रभु ने बताया कि ट्रेनों में जल्द ही नए डिब्बे लगाए जाएंगे, जिससे सफर का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा, "लोगों को जो दूसरी परेशानी होती है वह ट्रेन के इंटीरियर को लेकर है। अब हम नए डिब्बे लेकर आ रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी और वे ऐसा महसूस करेंगे जैसे हवाई जहाज में सफर कर रहे हों।"

मंत्री ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह एक छोटी शुरुआत है। हजारों डिब्बे हैं और सबको बदलने में समय और पैसे की जरूरत है।" उन्होंने आगे बताया, "अगर कोई दिल्ली में रसगुल्ला खाना चाहता है तो उसे वह मुहैया कराया जाएगा, क्योंकि हम ग्राहकों को अपनी पसंद का खाना चुनने का विकल्प देना चाहते हैं।"

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए