ट्रेन टिकटों की तत्काल बुकिंग का समय कल से बदलेगा

एसी और नॉन-एसी दर्जे में तत्काल टिकट बुकिंग के समय में 15 जून से परिवर्तन होने वाला है। रेलवे ने बुकिंग वेबसाइट और टिकट खिड़कियों पर बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

नई दिल्ली : एसी और नॉन-एसी दर्जे में तत्काल टिकट बुकिंग के समय में 15 जून से परिवर्तन होने वाला है। रेलवे ने बुकिंग वेबसाइट और टिकट खिड़कियों पर बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया है। अभी तत्काल के तहत टिकट बुकिंग एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है।

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ऐसा तय किया गया है कि 15 जून से तत्काल टिकटों की बुकिंग का वक्त एसी दर्जे के लिए सुबह 10 बजे से और नॉन-एसी दर्जे के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

उन्होंने बताया, सर्वर पर बोझ को कम करके बुकिंग आसान बनाने के लिए ये बदलाव किए गए हैं। वर्तमान में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एक घंटे में करीब 10-12 हजार टिकटें बुक होती हैं।

उन्होंने कहा, एसी और नॉन-एसी दर्जे के तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदलने से टिकट खिड़की और बुकिंग वेबसाइटों पर बोझ कम होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
3 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
4 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर