'घाटे' में चल रही भारतीय रेल के लिए अच्‍छी खबर, पांच साल में पहली बार बढ़ी यात्रियों की संख्‍या

भारतीय रेलवे में यात्रियों की संख्या 2016-17 में पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में सात करोड़ अधिक रही. इस तरह से पांच साल में पहली बार रेलवे में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. विभिन्न कारणों के चलते रेलवे में यात्री टिकट बुकिंग में 2012 से ही गिरावट आ रही थी.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

भारतीय रेलवे में यात्रियों की संख्या 2016-17 में पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में सात करोड़ अधिक रही. इस तरह से पांच साल में पहली बार रेलवे में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. विभिन्न कारणों के चलते रेलवे में यात्री टिकट बुकिंग में 2012 से ही गिरावट आ रही थी. रेलवे बोर्ड के सदस्य (यात्री) मोहम्मद जमशेद ने कहा, ‘सतत प्रयासों से हम उस क्रम को तोड़ने में सफल रहे हैं जो कि 2012 से बना हुआ था. 2016-17 में यात्री संख्या में वृद्धि दर्ज की गई.’

उन्होंने कहा कि रेलवे ने 2016-17 वित्त वर्ष में और अधिक यात्रियों को सुविधा देने के लिए अनेक कदम उठाए जिनमें 87 नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गई.’ इसक साथ ही अनेक रेल सेवाओं का विस्तार किया गया है और फेरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि नियमित ट्रेनों में 586 अतिरिक्त कोच जोड़े गए जिससे 31 मार्च 2017 तक 43,420 नई बर्थ सृजित हुईं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश