रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूला 15 करोड़ का जुर्माना

रेलवे ने वर्तमान वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में उत्तर पूर्व में सफर करने वाले बेटिकट यात्रियों से 15 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अप्रैल-जून में बेटिकट यात्रा करने वाले दो लाख मामलों को दर्ज किया है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

रेलवे ने वर्तमान वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में उत्तर पूर्व में सफर करने वाले बेटिकट यात्रियों से 15 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अप्रैल-जून में बेटिकट यात्रा करने वाले दो लाख मामलों को दर्ज किया है.

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेटिकट यात्रियों से होने वाली एनएफआर की कमाई करीब 43 फीसदी अधिक हो गई है. शर्मा ने कहा कि यात्री टिकट कटाकर ही यात्रा करें, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

शर्मा ने कहा, "ऐसे मामले जिनमें जुर्माना लगाया गया, उनकी संख्या में भी 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है." ब्रॉड गेज के इस रेलवे नेटवर्क को अगरतला से मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड के कुछ इलाकों तक बढ़ाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल