ट्रेन टिकट रद्द कराने के नए नियमों से नहीं होगी असुविधा : सुरेश प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दावा किया कि आरक्षण रद्द कराने के नए नियमों से यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इससे ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दावा किया कि आरक्षण रद्द कराने के नए नियमों से यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रभु ने रविवार को गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के एक कार्यक्रम में कहा, 'रेल आरक्षण रद्द कराने के नए नियमों से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। साथ ही साथ रेल टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी।'

(पढ़ें - रेल का टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा, देना होगा दोगुना शुल्क)

उन्होंने बौद्ध सर्किट को और अधिक सुविधाएं देकर उसे रेल सेवा से जोड़ने का ऐलान किया और कहा कि इसके लिए बजट में पहले ही प्रावधान किया जा चुका है।

रेल मंत्री ने गोरखपुर-भटनी रेल खंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली एक अन्य ट्रेन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उहोंने ऐलान किया कि गोरखपुर से इलाहाबाद के लिए वाया फैजाबाद एक इंटरसिटी ट्रेन जल्द शुरू की जाएगी। दिल्ली से गोरखपुर के बीच की यात्रा का समय कम करने के लिए उन्होंने गोण्डा से गोरखपुर के बीच विद्युतीकरण के कार्य को मार्च 2016 तक पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM