रेलवे टिकट के लिए 500, 1000 रुपये के पुराने नोट 24 नवंबर तक चलेंगे

रेलवे ने टिकटों की खरीद और गाड़ियों में खान-पान सेवा के लिए 1000 और 500 रुपये के प्रतिबंधित नोटों को स्वीकार करने की सुविधा 24 नवंबर आधी रात तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की.

रेलवे ने टिकटों की खरीद और गाड़ियों में खान-पान सेवा के लिए 1000 और 500 रुपये के प्रतिबंधित नोटों को स्वीकार करने की सुविधा 24 नवंबर आधी रात तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को पाबंदी की घोषणा के बाद सार्वजनिक उपयोग की सेवाओं के लिए इन प्रतिबंधित नोटों के लेन-देन की पहले 11 नवंबर आधी रात तक दी गयी थी. उसे बाद में बढ़ा कर 14 नवंबर कर दिया गया था.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस छूट को 24 नवंबर आधीरात तक बढ़ाए जाने के निर्णय के अनुपालन के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं. लेकिन एहतियात के लिए टिकटों के रिफंड के लिए नकद की बजाय टिकट जमा पावती (टीडीआर) ही जारी किए जाएंगे. 10,000 रुपये से अधिक का रिफंड संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते के जरिए किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय