ट्रेन के एसी डिब्बे में सफर करना आज से हुआ महंगा

एसी-2 और एसी-1 में सफर करने वाले यात्रियों पर सेवाकर का अतिरिक्त भार पड़ेगा, क्योंकि इन श्रेणियों के किराये में रेल बजट 2012-13 के प्रस्तावों के तहत अप्रैल में पहले ही 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

ट्रेन में वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के सभी डिब्बों में सफर करना आज से करीब तीन फीसदी तक अधिक महंगा हो जाएगा। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, नया सेवाकर 3. 708 फीसदी होगा। यह वातानुकूलित (एसी) प्रथम, एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, एसी कुर्सी यान और माल ढुलाई पर लागू होगा।

एसी-2 और एसी-1 में सफर करने वाले यात्रियों पर सेवाकर का अतिरिक्त भार पड़ेगा, क्योंकि इन श्रेणियों के किराये में रेल बजट 2012-13 के प्रस्तावों के तहत अप्रैल में पहले ही 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 1 अक्तूबर से पहले खरीदी गई टिकट पर कोई सेवा कर नहीं लागू होगा। वहीं, टिकट रद्द होने के मामले में सेवाकर का अंश यात्रियों को वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनों पर कैटरिंग और पार्किंग जैसी सहायक सेवाओं पर भी सेवा कर लागू होगा। आज से सेवा कर लागू करने के फैसले से सरकारी खजाने में करीब 3,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।

सेवा कर रेलवे में माल ढुलाई पर भी लागू होगा, हालांकि पेट्रोलियम उत्पाद, अनाज, दाल, फल और सब्जियों तथा अन्य आवश्यक वस्तु इसके दायरे से बाहर होंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM