गणेश चतुर्थी के मौके पर 60 विशेष ट्रेनें, बुकिंग आज से

गणेश चतुर्थी के त्योहार के समय 60 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके। इसके लिए बुकिंग रविवार से शुरू होगी।

गणेश चतुर्थी के त्योहार के समय 60 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके। इसके लिए बुकिंग रविवार से शुरू होगी।

अधिकारियों ने बताया कि गणपति स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग रविवार से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ये सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित विशेष ट्रेन के रूप में विशेष शुल्क पर चलेंगी। इसके लिए बुकिंग यात्रा की तारीख को छोड़कर 60 दिन पहले से होगी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब