वर्षा से दिल्ली में टमाटर उछलकर 70 रुपये किलो हुआ, प्याज भी महंगा

देश के उत्तरी भागों में बरसात के कारण आपूर्ति बाधित होने से टमाटर का भाव उछलकर 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गया है। प्याज का खुदरा भाव भी 40 रुपये किलो तक बोला जा रहा है। मदर डेयरी की सफल दुकानों पर टमाटर 55 रुपये किलो तथा प्याज 29 रुपये किलो बिक रहा है।

देश के उत्तरी भागों में बरसात के कारण आपूर्ति बाधित होने से टमाटर का भाव उछलकर 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गया है।

प्याज का खुदरा भाव भी 40 रुपये किलो तक बोला जा रहा है। मदर डेयरी की सफल दुकानों पर टमाटर 55 रुपये किलो तथा प्याज 29 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, खुदरा सब्जी बेचने वाले टमाटर 60 से 70 रुपये किलो तथा प्याज 40 रुपये किलो के भाव बेच रहे हैं।

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार टमाटर सबसे महंगा भोपाल में है जहां यह 85 रुपये किलो तक पहुंच गया है। उसके बाद कानपुर तथा पोर्टब्लेयर का स्थान रहा जहां 80 रुपये किलो बिका।

व्यापारियों के अनुसार आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव 45 से 50 रुपये किलो, वहीं प्याज का मूल्य थोड़ा कम होकर 20 से 25 रुपये किलो है। सब्जियों के दाम में तेजी के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मदर डेयरी के फल एवं सब्जी कारोबार प्रमुख प्रदीप्त साहू ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी को इस समय सर्वाधिक टमाटर हिमाचल प्रदेश से मिलता है, लेकिन वहां से आपूर्ति में उल्लेखनीय कमी आई है।'

आजादपुर मंडी में टमाटर व्यापारी संध के अध्यक्ष दर्शनलाल अरोड़ा ने कहा कि उत्तरी भागों से आपूर्ति में गिरावट के कारण कीमतें चढ़ी हैं। इसके अलावा सूखे की आशंका से भी अन्य आपूर्ति वाले स्थानों में भी दाम में तेजी देखी जा रही है।

उन्होंने कहा, 'इस साल उत्तरी क्षेत्रों से टमाटर की आपूर्ति में करीब 25 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा सूखे की आशंका से अन्य आपूर्ति करने वाले स्थानों नासिक तथा बेंगलूर में पिछले साल के मुकाबले दाम में तेजी से भी भाव ऊंचा है।'

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश के उत्तरी भागों के मुकाबले दक्षिण तथा पूर्वी क्षेत्रों में टमाटर के दाम अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार प्याज की कीमत सबसे अधिक दीमापुर में है जहां यह 45 रुपये किलो है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई