सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रघुराम राजन के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इस बार स्वामी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर आरबीआई गवर्नर के खिलाफ सीबीआई के अंतर्गत बनाई गई एसआईटी से जांच की मांग भी की है।

बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इस बार स्वामी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर आरबीआई गवर्नर के खिलाफ सीबीआई के अंतर्गत बनाई गई एसआईटी से जांच की मांग भी की है।

स्वामी ने आरोप लगाया है कि आरबीआई ने स्माल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को लाइसेंस देने में धांधली की है। स्वामी का कहना है कि सरकारी नीति के तहत जिन संस्थाओं ने बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया और उनमें से जिन संस्थाओं को लाइसेंस दिए गए उनमें से किसी ने भी तय शर्तों को पूरा नहीं किया है। इस बावजूद इन्हें लाइसेंस दे दिए गए हैं। स्वामी का कहना है कि इससे यह पता लगता है कि लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई है और इससे इरादों पर शक होता है।
 

(आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन)
ये है स्वामी की पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
लेखक Akhilesh Sharma
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय