रामदेव ने लॉन्च किया अपना आटा नूडल्स, खुद बनाकर लोगों को परोसा

मैगी की तर्ज पर योग गुरु रामदेव ने अपना आटा नूडल्स लॉन्च किया है। पतंजलि योगपीठ में तैयार नूडल्स में एमएसजी यानी मोनो सोडियम ग्लूटामेट और लेड यानी सीसा न मिले होने का दावा किया गया है।

मैगी की तर्ज पर योग गुरु रामदेव ने अपना आटा नूडल्स लॉन्च किया है। पतंजलि योगपीठ में तैयार नूडल्स में एमएसजी यानी मोनो सोडियम ग्लूटामेट और लेड यानी सीसा न मिले होने का दावा किया गया है।

नूडल्स के पैकेट पर 'झटपट बनाओ बेफिक्र खाओ' लिखा हुआ है। हरिद्वार में आटा नूडल्स की लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने खुद नूडल्स बनाया और लोगों को परोसा।

इस महीने के आखिर तक इस नूडल्स के बाजार में आने की उम्मीद है। इससे पहले नेस्ले की मैगी में एमएसजी और सीसा की मात्रा ज्यादा पाए जाने पर इसे बैन कर दिया गया था, तभी रामदेव ने अपना नूडल्स लाने का एलान किया था।

लेखक Reported by NDTVindia
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!