योग गुरू रामदेव का मेगा प्‍लान, दुनियाभर में खोलेंगे 10,000 पतंजलि स्वास्थ्य केंद्र...

रामदेव ने कहा, हम देश में 1,000 केंद्रों के साथ विश्व में 10,000 पतंजलि तंदुरूस्ती और स्वास्थ्य केंद्र खोलेंगे.

योग गुरू रामदेव का फाइल फोटो...

योग गुरू रामदेव ने शनिवार को कहा कि वह योग को लोकप्रिय बनाने के लिए दुनिया भर में 10,000 पतंजलि तंदुरूस्ती और स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

गुजरात सरकार एक जगह पर योग करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने के मकसद के साथ रामदेव के सहयोग से (21 जून को) योग दिवस पर यहां जीएमडीसी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने वाली है.

रामदेव ने पत्रकारों से कहा, 'हम पूरी दुनिया में योग को लोकप्रिय बनाएंगे. हम देश में 1,000 केंद्रों के साथ विश्व में 10,000 पतंजलि तंदुरूस्ती और स्वास्थ्य केंद्र खोलेंगे'.

(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय