रतन टाटा की पंसद वाली 'वेलर' से जेएलआर ने पर्दा उठाया, बुकिंग भी हुई चालू

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर (Range Rover) का एक नया मॉडल ‘वेलर’ पेश किया है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने वेलर का उत्पादन पूरी तरह से ब्रिटेन में ही करने की घोषणा की है.

रतन टाटा की पंसद वाली 'वेलर' से जेएलआर ने पर्दा उठाया, बुकिंग भी हुई चालू

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर (Range Rover) का एक नया मॉडल ‘वेलर’ पेश किया है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने वेलर का उत्पादन पूरी तरह से ब्रिटेन में ही करने की घोषणा की है.

लैंड रोवर के मुख्य डिजाइन अधिकारी गैरी मैकगवर्न ने इस उत्पाद के तैयार होने का श्रेय समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को दिया है. मैकगवर्न ने कहा, ‘‘मैं रतन टाटा का धन्यवाद करना चाहूंगा. जब उन्होंने पहली बार वेलर का स्केच देखा था, वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए और इसे पूरा करने की वकालत करते रहे.’’

उन्होंने इसे ‘साल का सबसे ज्यादा उत्सुकता जगाने वाला’ उत्पाद करार दिया. कंपनी ने भारत समेत पूरी दुनिया में वेलर की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ब्रिटेन में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए इसका प्रॉडक्शन यहीं किया जाएगा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद