रतन टाटा होंगे रेलवे की कायाकल्प परिषद के प्रमुख

रेल बजट में किए गए वादे को पूरा करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कायाकल्प परिषद का गठन करने की घोषणा की। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को इसका प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह परिषद रेल नेटवर्क के पुनरोद्धार के लिए सुझाव देगी।

रतन टाटा की फाइल फोटो

रेल बजट में किए गए वादे को पूरा करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कायाकल्प परिषद का गठन करने की घोषणा की। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को इसका प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह परिषद रेल नेटवर्क के पुनरोद्धार के लिए सुझाव देगी।

प्रभु ने कहा कि परिषद का मकसद नवप्रवर्तन वाले उपाय और प्रक्रिया सुझाना है जिनसे रेलवे के सुधार व बदलाव में मदद मिल सके।

टाटा समूह के मानद चेयरमैन के अलावा रेलवे के दो यूनियन नेता शिव गोपाल मिश्रा व एम रघुवैया भी परिषद में होंगे।

ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव परिषद के सदस्य होंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में इस परिषद का प्रस्ताव किया था। प्रभु ने कहा, ‘‘हम रेल बजट भाषण में किए गए सभी प्रस्तावों को क्रियान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। कायाकल्प परिषद का गठन भी इनमें से एक प्रस्ताव था।''

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?