रतन टाटा की शिष्टता तथा समझ का कायल हूं : स्टारबक्स सीईओ

स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी होवार्ड शुलट्ज ने उद्योगपति रतन टाटा की ‘शिष्टता’ तथा उनकी ‘समझ’ को लेकर उनकी सराहना की है।

रतन टाटा का फाइल फोटो

स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी होवार्ड शुलट्ज ने उद्योगपति रतन टाटा की ‘शिष्टता’ तथा उनकी ‘समझ’ को लेकर उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मुंबई में काफी शृंखला के तहत दुकान खोलने के दौरान दिग्गज उद्योगपति की इन खूबियों को जाना।

वैसे, रतन टाटा को अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए अमेरिकी थिंक टैंक ईस्ट-वेस्ट सेंटर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी चुना गया है।

शुलट्ज ने पुस्तक ‘री-इमैजनिंग इंडिया: अनलाकिंग द पोटेंशियल ऑफ एशियाज नेक्स्ट सुपरपावर’ में लिखे एक लेख में कहा है, स्टोर के उद्घाटन की रात कुछ गणमान्य अतिथियों के साथ रात्रिभोज के दौरान रतन टाटा ने जाम की पेशकश की और जिस तरीके से यह पेशकश की गयी, उससें मैं उनका कायल हो गया। इस पुस्तक का संपादन वैश्विक परामर्श कंपनी मैकिन्जे ने किया है।

उन्होंने कहा कि बाद में स्टारबक्स की भारत में स्टोर की शुरूआत के सिलसिले में अमेरिका में एक समोरोह में जब टाटा ने कंपनी के अधिकारियों को संबोधित किया तो वह किसी तरीके से अपनी भावनाओं को काबू कर पाए थे।

शुलट्ज ने कहा, भारत में हमारे पास कुछ अलग, वास्तव में वैश्विक स्तर का करने के लिये मौके हैं। और मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हमारे पास विकास के ढेर सारे मौके हैं..। उन्होंने लेख में लिखा है कि मुंबई में स्टोर उद्घाटान की रात टाटा की बातें उपयुक्त दिल को छूने वाली थी। उन्होंने टाटा को ‘शिष्ट’ व्यक्ति करार दिया।

शुलट्ज ने कहा, मैं रतन टाटा को कई दिनों तक सुन सकता हूं। न केवल भारत के बारे में बल्कि पूरी दुनिया के बारे में उनकी समझ असाधारण है। पुस्तक में भारत में चुनौतियों तथा अवसरों के बारे में 60 लेख हैं जिसे मुख्य कार्यपालक अधिकारियों, शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों ने लिखा हैं। इसमें विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तथा भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद शामिल हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
2 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ
3 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम