रिजर्व बैंक ने बैंकों के सोना आयात पर प्रतिबंध लगाया

सोने के बढ़ते आयात से चालू खाते के घाटे पर पड़ रहे दबाव के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने बैंकों द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।

सोने के बढ़ते आयात से चालू खाते के घाटे पर पड़ रहे दबाव के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने बैंकों द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा ‘घरेलू उपयोग के लिए सोने की मांग कम करने के लिए बैंकों द्वारा सोने के आयात को सीमित करने का फैसला किया गया है। बैंक अब केवल स्वर्ण आभूषण निर्यातकों की जरूरत के लिए ही सोने का आयात कर सकेंगे।’

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2013 में सोने और चांदी का आयात 138 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3.1 अरब डॉलर का आयात किया गया था। सोने का आयात बढ़ने से अप्रैल में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 17.8 अरब डॉलर हो गया।

व्यापार घाटा बढ़ने से चालू खाते के घाटे पर दबाव बढ़ता है। रिजर्व बैंक के अनुसार ऊंचा चालू खाते का घाटा देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा जोखिम है।

आरबीआई का स्वर्ण आयात को सीमित करने का फैसला स्वर्ण संबंधी कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है जिसने सोने के आयात नियमों को अन्य वस्तुओं के आयात से जोड़ने का सुझाव दिया था ताकि सोने तथा अन्य वस्तुओं के आयात में समान परिवेश बनाया जा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब