प्रीपेड भुगतान पत्र पर सायबर हमले का खतरा, RBI ने कंपनियों से सुरक्षा ऑडिट के लिए कहा

रिजर्व बैंक ने प्रीपेड भुगतान पत्र (PPI) जारी करने वाले बैंकों और कंपनियों से कहा है कि वह विशेष सुरक्षा ऑडिट करवाएं ताकि किसी भी तरह के साइबर हमले की आशंका को खारिज किया जा सके.

रिजर्व बैंक ने प्रीपेड भुगतान पत्र (PPI) जारी करने वाले बैंकों और कंपनियों से कहा है कि वह विशेष सुरक्षा ऑडिट करवाएं ताकि किसी भी तरह के साइबर हमले की आशंका को खारिज किया जा सके. रिजर्व बैंक का कहना है कि ऐसे समय में जबकि देश में डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ा है और सरकार इसको बढावा दे रही है, किसी भी तरह की साइबर सेंधमारी गलत असर डाल सकती है. केंद्रीय बैंक ने इस बारे में एक परिपत्र भेजे हैं. सरकार नोटबंदी के अपने कदम के बाद डिजिटल भुगतान को बढावा जोर शोर से बढावा दे रही है.

नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बीते गुरुवार को कार्ड या कैशलेस भुगतान करने पर कई तरह के छूट के ऐलान किए. नोटबंदी के 30 दिन पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस संबंध में अहम जानकारियां देते हुए कहा था कि अब जो भी यात्री ऑनलाइन रेल टिकट खरीदेंगे, उन्हें 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मुफ्त मिलेगा. कार्ड या कैशलेस भुगतान करने पर पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 0.75 फीसदी छूट मिलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इसे किस दिन से लागू किया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय