RBI गवर्नर उर्जित पटेल को मिला धमकी भरा ई-मेल, 'नौकरी छोड़ दो वरना...'

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल को कथित तौर पर धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में नागपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस मेल में गवर्नर को नौकरी छोड़ने को कहा गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल को कथित तौर पर धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में नागपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस मेल में गवर्नर को नौकरी छोड़ने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक RBI गवर्नर को 23 फरवरी को एक ईमेल भेजा गया. इसमें कहा गया कि अगर वे अपने पद से नहीं हटते हैं, तो उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा.

उर्जित पटेल ने इस ईमेल को आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा, जिन्होंने मामले में मुंबई पुलिस की साइबर अपराध शाखा से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई. जांच में सामने आया कि यह कथित मेल नागपुर के एक कैफे से भेजा गया. पुलिस ने आरोपी वैभव बडलवार को शुक्रवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का दावा है कि आरोपी ने ईमेल भेजना स्वीकार किया है. इस बीच नागपुर की अदालत ने बडलवार को 6 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अखिलेश सिंह के अनुसार आरोपी ने विदेश में पढ़ाई की है और इस समय बेरोजगार है. रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति