RBI ने किया मौद्रिक नीति का ऐलान, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

रिजर्व बैंक ने अपनी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को जस का तस रखा है।

रघुराम राजन (फाइल फोटो)

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक की नीतिगत ब्याज दर अपरिवर्तित रखी पर साथ में यह संकेत दिया कि मौद्रिक नीति आगे भी नरम रखी जाएगी। उन्होंने कहा है कि मुद्रास्फीति ‘लक्ष्य के करीब पहुंच रही है’ ऐसे में दर कम करने का अवसर मिलेगा ताकि आर्थिक वृद्धि में मदद हो सके।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक की अल्पकालिक ब्याज दर रेपो को 6.75 प्रतिशत पर स्थिर रखा। इसी के अनुसार रिवर्स रेपो दर भी 7.75 प्रतिशत पर बरकरार है। रेपो और रिवर्स रेपो वे दरें हैं, जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों फौरी जरूरत के लिए नकदी उधार देता है या उनसे नकदी अपने पास जमा करता है।

राजन ने हालांकि नीतिगत ब्याज दर में कटौती का रुख बरकरार रखने का संकेत देते हुए कहा कि यदि बजट में वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त ढांचागत सुधार किए जाते हैं तो वह आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के संबंध में सस्ता ऋण मुहैया कराने के लिए कदम बढ़ा सकता है।

आरबीआई ने कहा है कि ‘ रिजर्व बैंक ने इस समीक्षा में नीतिगत दर अपरिवर्तित रखी है पर उसका रुख नरम बना रहेगा और वह मुद्रास्फीति की स्थिति के आंकड़ों का इंतजार करेगा।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद