आरबीआई ने यथास्थिति के साथ उद्योगों को दी राहत

उपभोक्ता और थोक महंगाई दरों के हाल के सप्ताहों में बढ़ने के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को विकास दर को और नहीं घटने देने की कोशिश के तहत मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

उपभोक्ता और थोक महंगाई दरों के हाल के सप्ताहों में बढ़ने के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को विकास दर को और नहीं घटने देने की कोशिश के तहत मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया। बैंक ने हालांकि चेतावनी दी कि स्थिति यदि बेहतर नहीं होगी, तो बैंक तेजी से कदम उठाएगा।

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने चालू वित्त वर्ष में मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में यह फैसला किया।

रिजर्व बैंक के फैसले का बाजार और उद्योग जगत ने स्वागत किया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 20,612.14 के मुकाबले सुबह थोड़ी गिरावट के साथ 20,568.70 पर खुला था, लेकिन रिजर्व बैंक का बयान आते ही उसमें तेज उछाल देखा गया।

20,917.57 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स दोपहर लगभग 1.15 बजे 1.21 फीसदी या 249.47 अंकों की तेजी के साथ 20,861.61 पर कारोबार करते देखा गया।

राजन ने रिजर्व बैंक द्वारा जारी बयान में कहा, इस बार दरें बढ़ाएं या घटाएं, यह तय करना कठिन है। अभी महंगाई ऊपरी स्तर पर है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में महंगाई की दिशा को लेकर जारी अनिश्चितता और अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक ने नीतिगत कदमों में 'जरूरत से अधिक प्रतिक्रियात्मक' नहीं बनने का फैसला किया।

गवर्नर ने कहा कि यदि महंगाई कम नहीं होती है, तो बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा की अगली बारी का इंतजार किए बिना बीच में भी कदम उठा सकता है, ताकि कीमतें कम हों और टिकाऊ विकास का माहौल बने।

राजन ने कहा कि दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दर्ज की गई मामूली वृद्धि का अधिक संबंध बेहतर कृषि उत्पादन से है, क्योंकि विनिर्माण उत्पादन कम रहा है। इसलिए विकास दर में तेजी के सामने चुनौतियां बनी हुई हैं।

गवर्नर ने निवेश में तेजी लाने के लिए गेंद केंद्र सरकार के पाले में डालते हुए कहा, इस स्थिति में अवरुद्ध निवेश को फिर से सक्रिय करना जरूरी है, खासकर निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा मंजूर परियोनाओं में।

बाद में महंगाई पर बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, सरकार आपूर्ति पक्ष पर कुछ कार्य कर सकती है। मैं मानता हूं कि सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, उदाहरण के लिए गेहूं की खेप जारी करने के मामले में।

उन्होंने कहा, लेकिन क्या खाद्य कीमतें कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें और कदम उठा सकती हैं? इससे समग्र महंगाई के माहौल में सुधार होगा। बुधवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की ताजा समीक्षा के बाद :

- रेपो दर 7.75 फीसदी पर बरकरार रही। रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक से लघु अवधि के लिए कर्ज लेते हैं।

- नकद आरक्षी अनुपात चार फीसदी पर बरकरार रहा। यह वह अनुपात है, जो बैंकों को नकदी या अन्य तरल संपदा के रूप में रिजर्व बैंक में रखना होता है।

- परिणामस्वरूप रिवर्स रेपो दर भी 6.75 फीसदी पर बना रहा। यह वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक से रिजर्व बैंक लघु अवधि के लिए धन लेता है।

-रिजर्व बैंक के फैसले पर भारतीय उद्योग संघ ने कहा, आरबीआई ने संयम और दूरदर्शिता का परिचय दिया है और महंगाई तथा विकास के बीच संतुलन कायम रखा है।

परिसंघ ने कहा, परिसंघ का मानना है कि कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन करने के कारण आने वाले महीनों में खाद्य वस्तुओं की कीमतें घटेंगी।

परिसंघ ने कहा, परिसंघ का मानना है कि मौजूदा महंगाई आपूर्ति पक्ष से संबंधित घटनाक्रम है इसलिए सख्त मौद्रि नीति से विकास पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जबकि महंगाई को कम करने में कोई सफलता नहीं मिलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?