आरबीआई ने विकास दर का पूर्वानुमान घटाकर 7.1 फीसदी किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को देश के विकास दर अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति बयान में कहा, "2016-17 का जीवीए (सकल मूल्य संवर्धित) विकास के लिए हमारा दृष्टिकोण अनिश्चित है, क्योंकि दूसरी तिमाही में गति में 50 आधार अंकों की अप्रत्याशित गिरावट आई है, साथ ही नोटबंदी का प्रभाव अभी भी जारी है."

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को देश के विकास दर अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति बयान में कहा, "2016-17 का जीवीए (सकल मूल्य संवर्धित) विकास के लिए हमारा दृष्टिकोण अनिश्चित है, क्योंकि दूसरी तिमाही में गति में 50 आधार अंकों की अप्रत्याशित गिरावट आई है, साथ ही नोटबंदी का प्रभाव अभी भी जारी है."

केंद्रीय बैंक ने कहा कि निकट भविष्य में नकारात्मक जोखिम दो प्रमुख चैनलों से आएंगे. इसमें पहला नकदी आधारित क्षेत्र में नकदी की कमी के कारण आर्थिक गतिविधियों में गिरावट तथा धन की कमी से मांग में गिरावट शामिल होंगे.

--- ---- ----
नहीं घटी आपकी EMI, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिया 'बड़ा झटका', दरें यथावत रखीं
--- ---- ----

बयान में कहा गया है, "पहले चैनल के असर से हालांकि तब निजात मिल जाएगी, जब बाजार में पर्याप्त मात्रा में नकदी आ जाएगी, साथ ही अर्थव्यवस्था में कैशलेस लेनदेन का अधिक से अधिक प्रयोग शुरू होगा."

बयान में आगे कहा गया, "वहीं, दूसरे चैनल का असर सामान्यत: सीमित होगा. इसलिए दूसरी छमाही का अनुमान 7.7 फीसदी और पूरे वर्ष का अनुमान 7.6 फीसदी लगाया गया है." इसमें बताया गया, "तीसरी तिमाही में विकास दर में होने वाले नुकसान के साथ ही चौथी तिमाही में कृषि उत्पादन अधिक होने तथा उपभोग व सातवें वेतन आयोग लागू होने से मांग में इजाफे को देखते हुए 2016-17 की विकास दर के अनुमान को 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है."

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई