'ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक'

ऐसे समय में जब देश नोटबंदी से गुजर रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 7 दिसंबर को होनेवाली अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती का फैसला कर सकता है.

ऐसे समय में जब देश नोटबंदी से गुजर रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 7 दिसंबर को होनेवाली अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती का फैसला कर सकता है. एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री का यह मानना है.

बीटीवीआई को दिए साक्षात्कार में मिस्त्री ने कहा, 'मेरा अनुमान है कि ब्याज दरों में कटौती होगी. मैं कहना चाहूंगा कि 25 आधार अंकों की कटौती की तो गारंटी है. हालांकि हाल में घटी महंगाई को देखते हुए संभव है कि आरबीआई 50 आधार अंकों की कटौती करे.'

मिस्त्री ने कहा, 'उम्मीद है कि अमेरिकी फेड दिसंबर में ब्याज दरें बढ़ाएगा. अमेरिका ब्याज दरें बढ़ा रहा है और हम ब्याज दरें घटा रहे हैं और दोनों देशों के बीच का अंतर कम हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक ही मुद्दा है कि आरबीआई को रुपये की कीमत स्थिर रखनी होगी. अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि से रुपये पर दबाव बढ़ेगा.'

नोटबंदी के बाद कितने रुपये बैंक में जमा हुए? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'शुरू के दो-तीन हफ्तों में तेजी से पैसे जमा हुए हैं. अंतिम आंकड़ों के लिए हमें 31 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह