रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा आज, ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद

वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से रिजर्व बैंक आज मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में संभवत: सिर्फ 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा करेगा. विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है.

वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से रिजर्व बैंक आज मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में संभवत: सिर्फ 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा करेगा. विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है.

ज्यादातर विश्लेषकों और बैंकरों का मानना है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगी. हालांकि, कुछ का मानना है कि नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत की कटौती हो सकती है.

एचडीएफसी बैंक ने एक नोट में कहा कि मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के संतोषजनक स्तर पर है. रिजर्व बैंक संभवत: नीतिगत दरों में अधिक कटौती करने से बचेगा. विदेशी ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने कहा कि नोटबंदी के झटके को कुछ हल्का करने के लिए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा. बोफा-एमएल ने जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को पहले के 7.7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय