महंगाई अब भी अधिक : आरबीआई

आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव ने यह कहकर दरों में कटौती की सम्भावना खारिज कर दी कि महंगाई अब भी काफी अधिक है और आरबीआई पूरी तरह सावधान है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी सुब्बाराव ने यह कहकर दरों में कटौती की सम्भावना खारिज कर दी कि महंगाई अब भी काफी अधिक है और आरबीआई पूरी तरह सावधान है।

एक कार्यक्रम के इतर मौके पर सुब्बाराव ने संवाददाताओं से यहां कहा, "7.45 फीसदी पर महंगाई दर निश्चित रूप से काफी अधिक है।"

सुब्बाराव ने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई और आर्थिक विकास दोनों के ही प्रति सजग है। उन्होंने कहा, "हम हमेशा सावधान रहते हैं-विकास के प्रति सावधान और निश्चित रूप से महंगाई के प्रति भी।"

रिजर्व बैंक ने अप्रैल में की गई समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.50 फीसदी कटौती की थी, लेकिन उसके बाद से इसे यथावत रखा है।

उद्योग जगत और यहां तक कि सरकार भी रिजर्व बैंक से दरों में कटौती करने के लिए कह रही है, ताकि लगभग एक दशक के निचले स्तर पर पहुंच चुकी आर्थिक विकास दर को ऊंचा उठाया जा सके।

रिजर्व बैंक ने 2012-13 की मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही की समीक्षा की 30 अक्टूबर की घोषणा में नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में 0.25 फीसदी कटौती की थी, लेकिन रेपो और रिवर्स रेपो दर को यथावत रखा था।

सख्त मौद्रिक नीति के कारण बाजार में निराशा छाई हुई हुई है और वित्त मंत्री पी चिदम्बरम इस पर नाराजगी जता चुके हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM