सार्वजनिक बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी 50 फीसदी से नीचे लाने के पक्ष में रिजर्व बैंक

पीजे नायक की अध्यक्षता वाली रिजर्व बैंक की एक समिति ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों का संचालन विभिन्न बाधाओं के चलते प्रभावित हो रहा है।

रिजर्व बैंक की एक समिति ने मंगलवार को कहा कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 50 प्रतिशत से नीचे लानी चाहिए। समिति ने इन बैंकों के मौजूदा संचालन के तरीकों की आलोचना की है।

एक्सिस बैंक के पूर्व चेयरमैन पीजे नायक की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों का संचालन विभिन्न बाधाओं के चलते प्रभावित हो रहा है।

मसलन, इन बैंकों का नियमन आरबीआई व वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है। साथ ही इनकी निगरानी सीवीसी, कैग जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, यदि इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 50 प्रतिशत से नीचे लाई जाए एवं अन्य कार्यकारी उपाय किए जाएं, तो ये सभी बाहरी बाधाएं अपने आप दूर हो जाएंगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग