इन शहरों में Digital Rupee हुआ लॉन्च, अब आप कर सकते हैं e-Rupee में लेन-देन, जानें कैसे

e-Rupee: रिटेल डिजिटल रुपया (Retail Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन (Digital Token) है, जो कानूनी रूप से वैध है. इसमें फिजिकल रुपया जैसी सभी विशेषताएं शामिल हैं.

Retail Digital Rupee Launch: ई-रुपया (e-Rupee) नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिटेल डिजिटल रुपये (Retail Digital Rupee) की पेशकश के लिए पहली पायलट परियोजना शुरू कर दी है. पहले चरण के पायलट ट्रायल में ई-रुपया (e-Rupee) को मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू किया गया है. डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के ट्रायल को फिलहाल एक सीमित उपयोगकर्ता समूह के बीच शुरू किया गया है. जिसमें चार बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (YES Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)  को शामिल किया गया है. इन ऋणदाताओं के साथ के साथ ग्राहक और व्यापारी डिजिटल रुपये में लेनदेन कर सकेंगे.

इसके पहले आरबीआई (RBI)  ने एक नवंबर को थोक डिजिटल रुपया के लिए भी एक पायलट योजना शुरू की थी. जिसके एक महीने बाद खुदरा डिजिटल रुपये की पेशकश की गई है. खुदरा डिजिटल रुपया परियोजना के दूसरे चरण में नौ अन्य शहरों तथा चार अन्य बैंकों को शामिल किया जाएगा. आपको बता दें कि डिजिटल रुपया (Retail Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन (Digital Token) है, जो कानूनी रूप से वैध है. इसमें फिजिकल रुपया जैसी सभी विशेषताएं शामिल हैं.

केंद्रीय बैंक ने 29 नवंबर को इस पायलट परियोजना की घोषणा करते हुए कहा था कि नकदी के मुकाबले इस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा. इसे बैंक जमा जैसे अन्य नकदी रूप में परिवर्तित किया जा सकता है. आरबीआई के अनुसार, डिजिटल रुपये को बैंकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा और उपयोगकर्ता पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले बैंकों की तरफ से पेश किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट के जरिये ई-रुपये में लेन-देन कर पाएंगे. डिजिटल करेंसी  (Digital Currency) में लेन-देन व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) के बीच किया जा सकता है. 

RBI की ओर से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा, जिसमें पेपर करेंसी और सिक्के जारी किए जाते हैं. इसका मतलब ये है कि ई-रुपया (e-Rupee) नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है.

लेखक NDTV Profit Desk