चलन से बाहर किए गए नोटों के 83% के बराबर नयी मुद्रा डाली जा चुकी है: आरबीआई

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा,‘ हमारे नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 82.67 प्रतिशत पुनमुद्रीकरण पूरा हो चुका और मूल्य के हिसाब से यह 108 प्रतिशत है.’

चलन से बाहर किए गए नोटों के 83% के बराबर नयी मुद्रा डाली जा चुकी है: आरबीआई- प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि नोटबंदी चलने से बाहर किए गए नोटों के लगभग 83 प्रतिशत के बराबर नए नोटों को प्रणाली में पहुंचाया जा चुका है और बैंकों में पैसे की कोई कमी नहीं है.

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा,‘ हमारे नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 82.67 प्रतिशत पुनमुद्रीकरण पूरा हो चुका और मूल्य के हिसाब से यह 108 प्रतिशत है.’

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 500 व 1000 रुपये के तत्कालीन नोटों को चलन से बाहर कर दिया. इस तरह से बाजार में पड़ी लगभग 87 प्रतिशत नकदी चलन से बाहर हो गई थी.

कानूनगो ने इसके साथ ही यह भी कहा कि यह कहना गलत होगा कि प्रणाली में मुद्रा की कोई कमी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में नकदी की कमी हो सकती है लेकिन रिजर्व बैंक हालात पर नियमित रूप से निगरानी रखे है और उसने नकदी उपलब्ध कराने के पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं.

उल्लेखनीय है कि वित्त राज्यमंत्री अजरुन राम मेघवाल ने दो दिसंबर 2016 को संसद में सूचित किया था कि नोटबंदी की घोषणा के दिन 500 रुपये के 1716.5 करोड़ नोट व 1000 रुपये के 685.8 करोड़ नोट चलन में थे.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति