रिजर्व बैंक ने कहा, नोट की छपाई में कोई गड़बड़ी नहीं

नोटों की छपाई में गड़बड़ी की रिपोर्ट के बीच रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि नए नोटों पर पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर वैध हैं और हस्ताक्षर में बदलाव की प्रक्रिया जारी है।

नोटों की छपाई में गड़बड़ी की रिपोर्ट के बीच रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि नए नोटों पर पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर वैध हैं और हस्ताक्षर में बदलाव की प्रक्रिया जारी है।

बैंक नोटों पर गवर्नर के हस्ताक्षर में बदलाव कठिन प्रक्रिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा, सभी बैंक नोट प्रेसों में सभी मूल्य के नोटों के मामले में प्रक्रिया पूरी करने का कार्यक्रम जारी है और इसके उपयुक्त समय में पूरा होने की संभावना है। शीर्ष बैंक का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय आया है, जब रिजर्व बैंक के प्रिंटिंग प्रेसों से निकले नए 1,000 रुपये तथा 500 रुपये के नोटों पर सुब्बाराव के हस्ताक्षर हैं, जबकि वह सितंबर, 2013 में सेवानिवृत्त हो गए थे। बयान के अनुसार, करेंसी नोट की छपाई विनिर्माण प्रक्रिया है। प्रक्रिया में बदलाव कठिन प्रक्रिया है और इसमें समय लगता है...।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?