भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 63.61 रुपये प्रति डॉलर : आरबीआई

आरबीआई ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 63.61 रुपये और यूरो के मुकाबले 69.18 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 63.40 रुपये और 68.48 रुपये निर्धारित किया गया था।

फाइल फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 63.61 रुपये और यूरो के मुकाबले 69.18 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 63.40 रुपये और 68.48 रुपये निर्धारित किया गया था।
 
रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
 
बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 96.55 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 95.42 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 53.45 रुपये निर्धारित किया था, जो इससे पिछले सत्र को 53.04 रुपये था।
 
डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद