भारतीय रिजर्व बैंक ने फेमा नियमों के उल्‍लंघन के चलते पांच विदेशी बैंकों पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक ने ड्यूश बैंक व स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) सहित पांच विदेशी बैंकों पर बुधवार को जुर्माना लगाया.

भारतीय रिजर्व बैंक का फाइल फोटो...

भारतीय रिजर्व बैंक ने ड्यूश बैंक व स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) सहित पांच विदेशी बैंकों पर बुधवार को जुर्माना लगाया.

इन बैंकों पर यह जुर्माना विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) संबंधी उसके नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. इन बैंकों ने इस कानून के तहत रिपोर्टिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया.

जिन बैंकों पर यह जुर्माना लगाया गया है, उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ तोक्यो मित्सुबिशी व द रायल बैंक ऑफ स्काटलैंड शामिल है.

आरबीआई का कहना है कि जर्मनी के ड्यूश बैंक पर 20,000 रुपये, जबकि बाकी बैंकों पर 10000 रुपये (प्रत्येक) का जुर्माना लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने इन बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला