गोल्ड बॉन्ड योजना को चुस्त दुरुस्त करेगा रिजर्व बैंक

भारतीय रिवर्ज बैंक स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को 'चुस्त दुरुस्त' बनाने की तैयारी में है, क्योंकि इस योजना को लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया कमजोर रही है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यह जानकारी दी।

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की फाइल फोटो

भारतीय रिवर्ज बैंक स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को 'चुस्त दुरुस्त' बनाने की तैयारी में है, क्योंकि इस योजना को लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया कमजोर रही है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यह जानकारी दी।

राजन ने कहा, 'हमें (स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को) कुछ ठीक करना होगा।' इस 18 नवंबर तक स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के तहत केवल 400 ग्राम सोना आया है। देश में 52 लाख करोड़ रुपये मूल्य का 20,000 टन से अधिक सोना परिवारों व संस्थानों में बेकार पड़ा है।' रत्न व आभूषण उद्योग के प्रतिनिधि पिछले सप्ताह आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास से मिले और इस योजना को आकषर्क बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

वहीं सरकारी स्वर्ण बांड योजना के संबंध में गवर्नर ने कहा, 'इस योजना को लेकर अच्छी व प्रोत्साहित करने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली है।' सरकार को स्वर्ण बांड योजना की पहली किस्त में 246 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड खरीदने के लिए 63,000 से आवेदन मिले हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब