ऐसा होगा 10 रुपये का नया नोट, आरबीआई जल्द करेगा जारी, 10 खास बातें

नये नोटों को लॉन्च करने के सिलसिले में भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई अब जल्द ही 10 रुपये का नोट भी जारी करने जा रहा है. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये, 500 रुपये 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट जारी कर चुका है. 10 रुपये के नोट को लेकर काफी समय से उहापह की स्थिति थी, मगर अब खुद आरबीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जल्द ही लोगों के जेब में नये रंग में 10 रुपये के नोट होंगे.

10 रुपये के नये नोट को जल्द जारी करेगा भारतीय रिजर्व बैंक

पुराने नोटों का मेकओवर करने और उसे लॉन्च करने का सिलसिला जारी है. अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई जल्द ही 10 रुपये के नोट का मेकअवर कर उसे जारी करने जा रहा है. यानी आरबीआई जल्द ही 10 रुपये का नये नोट जारी करेगा. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये, 500 रुपये 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट जारी कर चुका है. 10 रुपये के नोट को लेकर काफी समय से उहापह की स्थिति थी, मगर अब खुद आरबीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जल्द ही लोगों के जेब में नये रंग में 10 रुपये के नोट होंगे. 
 

क्या है नए नोट की खूबिंयां :
  1. नोट चॉकलेटी- भूरे रंग में होगा. 
  2. नोट के आगे वाले भाग पर मध्य में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर होगी. 
  3. इसके पृष्ठ भाग पर कोणार्क का सूर्य मंदिर की आकृति अंकित होगी.
  4. रिजर्व बैंक ने कहा है कि दस रुपये का नया नोट महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नोटों की नई श्रृंख्ला के अंतर्गत जारी किया जाएगा. 
  5. इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. 
  6. नोट का आकार 6.3सेमीX 12.3सेमी होगा.
  7. रिजर्व बैंक द्वारा पहले से जारी 10 रुपये के नोटों का चलन मान्य बना रहेगा.
  8. नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 10 रुपये लिखा हुआ होगा और नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 10 रुपये लिखा हुआ होगा.
  9. नए नोट में अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI,भारत, INDIA और 10 रुपये लिखा होगा. 
  10. नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है और स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा हुआ होगा. 
VIDEO: नोटबंदी के बाद रद्दी हो चुके नोटों का कलात्मक इस्तेमाल
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा