मुद्रास्फीति-सूचकांक आधारित बॉन्ड लाने की रिजर्व बैंक की योजना

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसकी मुद्रास्फीति-सूचकांक आधारित बॉन्ड लाने की योजना है। इससे खुदरा निवेशकों को मुद्रास्फीति जोखिम से स्वयं की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसकी मुद्रास्फीति-सूचकांक आधारित बॉन्ड लाने की योजना है। इससे खुदरा निवेशकों को मुद्रास्फीति जोखिम से स्वयं की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

उद्योग मंडल फिक्की के पूंजी बाजार पर आयोजित एक कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने कहा, ‘हम मुद्रास्फीति-सूचकांक आधारित बॉन्ड लाने को लेकर काम कर रहे हैं। इसे जल्दी ही पेश करने की उम्मीद है।’

खान ने कहा कि संयुक्त समूह इसपर काम कर रहा है। समूह में रिजर्व बैंक तथा सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं।

इसके लाने के औचित्य के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि यह मुद्रास्फीति जोखिम से बचाने में मदद करेगा और लोग सोने में निवेश से बचेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?