रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करेगा 10 का नया नोट

रिजर्व बैंक ने जल्दी ही 10 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। यह ‘महात्मा गांधी शृंखला-2005’ के तहत जारी किया जाएगा और इसमें रुपये का प्रतीक चिन्ह तथा नंबर के खाने में अंग्रेजी का ‘एन’ अक्षर अंकित होगा।

रिजर्व बैंक ने जल्दी ही 10 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। यह ‘महात्मा गांधी शृंखला-2005’ के तहत जारी किया जाएगा और इसमें रुपये का प्रतीक चिन्ह तथा नंबर के खाने में अंग्रेजी का ‘एन’ अक्षर अंकित होगा।

आरबीआई की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, नए नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होगा। इसका मुद्रण वर्ष 2014 है।

केन्द्रीय बैंक का कहना है कि नोट का बाकी डिजाइन ‘महात्मा गांधी शृंखला-2005’ के पहले के 10 के नोटों के समान ही रहेगा। बाकी नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
2 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र