गिरते रुपये को संभालने की कोशिश में आरबीआई, दो फ़ीसदी बढ़ाई ब्याज दरें

गिरते रुपये को संभालने के लिए आरबीआई ने बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज दरें दो फ़ीसदी बढ़ा दी हैं। अब यह दर बढ़कर 10.25 फीसदी हो गई है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

गिरते रुपये को संभालने के लिए आरबीआई ने बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज दरें दो फ़ीसदी बढ़ा दी हैं। अब यह दर बढ़कर 10.25 फीसदी हो गई है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

इसका असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। इससे सभी तरह के लोन महंगे होने तय हैं। प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव के बीच हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद यह फ़ैसला लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से रुपया लगातार गिर रहा है। डॉलर के मुक़ाबले रुपया 61 के पार भी चला गया था। ऐसे में सरकार ने ब्याज दरें बढ़ाने का फ़ैसला किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला