RBI ने की मौद्रिक नीति की समीक्षा, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा की। आज किए गए ऐलान में फिलहाल आरबीआई ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की। रेपो रेट 7.25 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर स्थिर रखा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई का कहना है कि आगामी समय में ब्याज दरों में कटौती व्यावसायिक बैंकों द्वारा कर्ज सस्ता करने और अन्य कारकों पर निर्भर करेगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो दर 7.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत पर बनी हुई है। नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को भी 4.0 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

विकास, मंहगाई और अन्य मौजूदा स्थिति के बारे में राजन ने कहा, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति के प्रति उदार रुख अपनाए जाने के दौरान नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला समझदारी भरा है।


पहली बार मार्च में हुई मॉनिटरी पॉलिसी की रिव्यू के दौरान आरबीआई ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। इसके बाद जून में भी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी।


वैसे उद्योग जगत नीतिगत दरों में कटौती की मांग कर रहा था क्योंकि थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति कम है और औद्योगिक वृद्धि में नरमी है। यहां तक की सरकार भी चाहती है कि नीतिगत दर कम रहे ताकि वृद्धि को प्रोत्साहन मिले।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच