आरबीएल सालों बाद आईपीओ लाने वाला पहला प्राइवेट बैंक, 1,230 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1,230 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की. यह आईपीओ पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा द्वारा लाया जाने वाला पहला आईपीओ है. यह 19 अगस्त को खुलेगा.

आरबीएल बैंक का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1,230 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की. यह आईपीओ पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा द्वारा लाया जाने वाला पहला आईपीओ है. यह 19 अगस्त को खुलेगा.

इसके तहत ताजा शेयरों के माध्यम से 832.5 करोड़ रुपये और 380 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बिक्री की पेशकश से जुटाने की योजना है. इस निर्गम में बैंक अपनी 10 से 11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा और इससे बैंक का मूल्यांकन 12,000 करोड़ रुपये बैठेगा.

पहले इसे रत्नाकर बैंक के तौर पर जाना जाता था. बैंक ने 19 अगस्त से खुल रहे इस निर्गम में शेयरों की बिक्री का कीमत दायरा 224 से 225 रुपये तय किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ITC, टाटा कंज्यूमर ने किया वीगन मीट मार्केट छोड़ने का फैसला, घटती डिमांड बनी वजह
3 चुनाव से बाजार में बढ़ी हिचकिचाहट, इंडिया VIX पहुंचा 20 महीने की ऊंचाई पर