आरबीएस निकालेगा 1,400 कर्मचारियों को

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अगले दो साल में 1,400 नौकरियों की कटौती करेगा। ऐसा वह लंदन स्थित अपने मुख्यालय की पुनर्संरचना की योजना के तहत करेगा।

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अगले दो साल में 1,400 नौकरियों की कटौती करेगा। ऐसा वह लंदन स्थित अपने मुख्यालय की पुनर्संरचना की योजना के तहत करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उभोक्ताओं से सीधे संबद्ध कर्मचारी इससे प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन संचार, मार्केटिंग और उपभोक्ता विश्लेषण से जुड़े कर्मचारी इस कटौती से प्रभावित होंगे।

बैंक के ब्रिटेन रिटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉस मैकइवान ने कहा, "अपने उपभोक्ताओं की अच्छी तरह सेवा करने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे संसाधन उनसे जुड़े मामलों पर ही केंद्रित हों।"

उन्होंने कहा, "हमारे कर्मचारियों के लिए यह निश्चित तौर पर अच्छी खबर नहीं है। लेकिन हम उनकी सहायता के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।"

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में चौथे सबसे बड़े नियोक्ता आरबीएस के साथ 8,000 कर्मचारी जुड़े हैं। आरबीएस ने यह भी घोषणा की है कि अगले तीन साल में वह स्कॉटलैंड में विभिन्न क्षेत्रों में 27 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह