ब्लैकस्टोन ने एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT में अपनी पूरी 23.5% हिस्सेदारी बेची, शेयर 1% टूटा

एम्बेसी ऑफिस पार्क के 22.36 करोड़ शेयरों का सौदा 316.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ

Source: Canva

ब्लैकस्टोन (Blackstone Inc.) ने मेगा ब्लॉक डील के जरिए एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT में अपनी पूरी 23.5% हिस्सेदारी बेच दी है. इसके बाद एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT में 4% से ज्यादा की गिरावट आ गई, हालांकि बाजार बंद होते-होते इसमें रिकवरी आई और ये गिरावट सिर्फ 1% पर सिमट गई.

एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT 1% गिरकर बंद

Source: NDTV Profit

पूरी 23.5% हिस्सेदारी बेची

ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक- एम्बेसी ऑफिस पार्क के 22.36 करोड़ शेयरों का सौदा 316.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू $850 मिलियन डॉलर या 7,100 करोड़ रुपये बैठती है. हालांकि अभी बेचने और खरीदने वालों के नामों का पता नहीं चला है, लेकिन इस डील की जानकारी रखने वाले लोगों ने NDTV प्रॉफिट को बताया है कि ब्लैकस्टोन ने अपनी पूरी 23.5% हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिए बेची है.

कैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी, बेन कैपिटल, ICICI म्यूचुअल फंड और HDFC म्यूचुअल फंड मौजूदा निवेशकों में से हैं, जिन्होंने REIT में हिस्सेदारी बढ़ाई है, लोगों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया. उन्होंने कहा, इसमें SBI म्यूचुअल फंड एक नया निवेशक है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले सभी 14 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की राय दी है.

लंबे समय से 'Exit' का प्‍लान था

एम्बेसी REIT का स्‍पॉन्‍सर ब्लैकस्टोन, इस साल की शुरुआत से ही कंपनी में अपनी शेष हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा था. मामले की जानकारी रखने वालों में से एक ने कहा, 'मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें लगता है कि 'बाहर निकलने' (Exit) के लिए यही सही समय है.'

अमेरिका बेस्ड एसेट मैनेजर ने सितंबर 2022 में एम्बेसी REIT से आंशिक रूप से एग्जिट कर लिया था, जब उसने ओपन मार्केट ब्लॉक डील के माध्यम से 8% हिस्सेदारी बेची थी.