बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में स्थित एक ही हाउसिंग सोसाइटी में अपनी तीन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज (John Abraham Property Rent Income) किराये पर दी हैं. इनसे उन्हें अगले 5 साल में करीब 4.3 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.
ये जानकारी रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सामने आई है, जिन्हें स्क्वायर यार्ड्स (Square Yards) ने महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट से हासिल किया. NDTV Profit हिंदी ने भी इसकी एक कॉपी देखी है.
8 लाख रुपये/माह तक किराया
इन प्रॉपर्टीज का हिस्सा द सी ग्लिम्प्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (The Sea Glimpse Co-operative Housing Society) में है, जो बांद्रा वेस्ट की एक हाई-एंड रिहायशी सोसाइटी मानी जाती है. मई 2025 में हुई इस डील के तहत तीनों फ्लैट्स का मासिक किराया शुरुआती साल में कुल 6.30 लाख रुपये/माह तय किया गया है, जो समय के साथ बढ़ेगा. आखिरी यानी पांचवें साल में ये किराया 8 लाख रुपये/माह तक पहुंच जाएगा.
सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹36 लाख
रेंट एग्रीमेंट 5 साल यानी 60 महीनों के लिए तय किया गया है. पहले दो वर्षों में किराये में हर साल करीब 8% की बढ़ोतरी होगी और बाद के दो वर्षों में ये बढ़ोतरी लगभग 5% सालाना होगी.
डील के तहत किरायेदारों ने जॉन अब्राहम को 36 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में दिए हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्री के लिए ₹1.12 लाख की स्टांप ड्यूटी और ₹1,000 रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई है.
बांद्रा– सेलेब्रिटीज का फेवरिट हब
बांद्रा वेस्ट मुंबई की सबसे महंगी और प्रीमियम रिहायशी जगहों में गिनी जाती है. यहां शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर और त्रिप्ती डिमरी जैसे कई सितारे रहते हैं. इस इलाके की खासियत यह है कि यहां पर हाई-एंड अपार्टमेंट्स, हेरिटेज बंगले और बुटीक स्टाइल कमर्शियल स्पेस का बेहतरीन मिश्रण है. लोकेशन की बात करें तो यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और मेट्रो लाइन से जुड़ा है. साथ ही BKC और लोअर परेल जैसे बिजनेस हब्स से भी नजदीक है.
एक्टिंग से प्रोडक्शन तक और अब...
जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म 'जिस्म' से एक्टिंग डेब्यू किया था. 2004 में फिल्म 'धूम' में विलेन 'कबीर' के रोल ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई. उन्होंने वॉटर, गरम मसाला, दोस्ताना, फोर्स, रेस 2, मद्रास कैफे, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस और हाल ही में पठान (2023) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अभी उनकी हाउसफुल-5 रिलीज हुई है.
साल 2012 में उन्होंने J.A. Entertainment नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और 'विक्की डोनर' उनकी पहली फिल्म थी, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला. अब एक्टिंग और प्रोडक्शन के साथ-साथ जॉन रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट से भी मोटी कमाई कर रहे हैं.