NDTV Infrashakti Awards में गडकरी का ऐलान- '3 महीने में शुरू होगा सैटेलाइट टोल कलेक्शन'

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बायो फ्यूल, इलेक्ट्रिक पर ले जाना होगा. ट्रांसपोर्ट में सरकार दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है: नितिन गडकरी

Photo: NDTV

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV इंफ्राशक्ति अवार्ड्स में प्रदूषण, बायो फ्यूल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मीथेन गैस जैसे तमाम विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने ये भी बताया कि अगले 3 महीने में सेटेलाइट टोल कलेक्शन चालू हो जाएगा.

NDTV इंफ्राशक्ति अवार्ड्स के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाले कुछ प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

प्रदूषण को जल्द काबू में लाना होगा

गडकरी ने प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा, 'सरकार अभी की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण पर काम कर रही है. जल और वायु प्रदूषण को जल्द काबू में लाना होगा, नहीं तो बड़ी कीमत चुकानी होगी. फिलहाल प्रदूषण नहीं करने वाले स्वदेशी फ्यूल पर काम हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बायो फ्यूल, इलेक्ट्रिक पर ले जाना होगा. ट्रांसपोर्ट में सरकार दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है.'

3 महीने में शुरू होगा सैटेलाइट टोल कलेक्शन

गडकरी ने ये भी बताया कि सड़कों पर टोल से करीब 54 हजार करोड़ रुपये की आमदनी हो रही है. जबकि सैटेलाइट (GPS) टोल कलेक्शन प्रोजेक्ट अगले 3 महीने में लागू हो जाएगा. ये शुरुआत में 5000 किलोमीटर की सड़क पर लागू होगा.

अल्टरनेट फ्यूल पर नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि मीथेन गैस के इस्तेमाल से प्रदूषण को काबू करने में मदद मिलेगी. कचरे से मीथेन गैस निकालने की योजना पर भी काम होगा. हर तरह के अल्टरनेट फ्यूल का इस्तेमाल करना होगा.

पहाड़ी इलाकों में रोपवे और केबल कार पर काम चल रहा है. इससे प्रदूषण कम होगा और समय भी बचेगा. 1 किलो हाइड्रोजन का भाव 1 डॉलर तक लाने पर काम चल रहा है. ग्रीन फ्यूल के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए पूंजी की कमी भी नहीं है. इस पर बड़े स्तर पर काम होगा.

इंफ्रा निवेश

इंफ्रा में निवेश के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने कहा कि इंफ्रा में निवेश बढ़ाने के लिए मल्टीपल फंडिंग मॉडल्स पर काम करना होगा. इंफ्रा में अब आम निवेशक भी बॉन्ड के जरिए निवेश कर रहे हैं. अब छोटे निवेशकों का छोटा-छोटा निवेश मिलकर बहुत बड़ा हो गया है. इंफ्रा के लिए कम ब्याज पर इनोवेटिव फाइनेंस प्लान पर भी काम करना होगा.

Also Read: NDTV Infrashakti Awards में बोले प्रणव अदाणी- 'तरक्की का आधार है इंफ्रा, सरकार का जोरदार फोकस'

जरूर पढ़ें
1 BUDGET 2024: 23 जुलाई को आएगा आम बजट, बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा
2 NDTV Infrashakti Awards में बोले प्रणव अदाणी- 'तरक्की का आधार है इंफ्रा, सरकार का जोरदार फोकस'
3 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है आम बजट