बड़े शहरों में गिरी किफायती घरों की बिक्री; जनवरी-मार्च तिमाही में 4% की गिरावट, जानें वजह

जिन 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली-NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटेन रीजन (MMR), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं.

Source: Unsplash

देश के बड़े शहरों में किफायती घरों की बिक्री में मार्च तिमाही में 4% की गिरावट देखने को मिली है. ये खुलासा PropEquity की रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें 8 बड़े शहरों का एनालिसिस किया गया है. किफायती घरों में 60 लाख रुपये से कम के मकान आते हैं.

प्रॉपइक्विटी (PropEquity) के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में इनकी कुल बिक्री 61,121 यूनिट रही है. बीते साल जनवरी-मार्च तिमाही में किफायती घरों की बिक्री 63,787 यूनिट रही थी. बिक्री में ये गिरावट लग्जरी अपार्टमेंट की बढ़ती डिमांड और घटती सप्लाई की वजह से आई है.

जिन 8 शहरों को इसमें शामिल किया गया है, उसमें दिल्ली-NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटेन रीजन (MMR), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं.
  • प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 में नए घरों (रिसेल शामिल नहीं) की बिक्री घटकर 33,420 यूनिट रही, जो कि पिछले साल 53,818 यूनिट थी.

  • 2023 कैलेंडर इयर में कुल हाउसिंग सेल्स 2,35,340 यूनिट रही थी, जो कि 2022 कैलेंडर ईयर में 2,51,198 यूनिट रही थी.

  • 2020 में जब कोविड काल चल रहा था, उस वक्त ये घटकर 1,88,233 यूनिट रही थी. 2021 में ये 2,17,274 यूनिट, 2022 में 2,51,198 यूनिट हो गई.

मुंबई में सबसे ज्यादा बिक्री

MMR रीजन में जनवरी-मार्च 2024 में 60 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री 28,826 यूनिट रही, जो सभी शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. बीते साल जनवरी-मार्च तिमाही में ये 23,401 यूनिट रही थी.

  • पुणे में बिक्री सालाना आधार पर 14,532 यूनिट से घटकर 12,299 यूनिट रही.

  • अहमदाबाद में ये 8,087 यूनिट से घटकर 6,892 यूनिट रही.

  • हैदराबाद में ये 3,674 यूनिट से घटकर 3,360 यूनिट रही.

  • चेन्नई में ये 3,295 यूनिट से घटकर 2,003 यूनिट रही.

  • बेंगलुरु में ये 5,193 यूनिट से घटकर 2,801 यूनिट रही.

  • कोलकाता में 2,831 यूनिट से बढ़कर 3,741 यूनिट रही.

प्रॉपइक्विटी में देश के 44 शहरों का रियल एस्टेट से जुड़ा डेटा ट्रैक किया जाता है.

Also Read: Home Loan: इन 5 स्मार्ट तरीकों से कम होगा आपके होम लोन का बोझ, चुनिए आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

जरूर पढ़ें
1 देश के टॉप 7 शहरों में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 5% बढ़ी, मगर पिछली तिमाही से 8% कम: एनारॉक
2 SIAM May: मई में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री करीब 4% बढ़ी, 2-व्हीलर्स ने भी पकड़ी रफ्तार
3 May Auto Sales: भयंकर गर्मी, चुनाव ने लगाए गाड़ियों की बिक्री पर ब्रेक, FADA ने जारी किए आकड़े
4 क्या अफोर्डेबल घरों के दिन लद रहे हैं? इस साल अबतक 38% कम रही सप्लाई