'स्पेन की मंदी 2014 तक खिंच सकती है'

स्पेन में जारी आर्थिक मंदी आर्थिक विकास के पूर्वानुमान के बाद भी 2014 तक खिंच सकती है। यह बात बुधवार को यूरोपीय आयोग ने कही।

स्पेन में जारी आर्थिक मंदी आर्थिक विकास के पूर्वानुमान के बाद भी 2014 तक खिंच सकती है। यह बात बुधवार को यूरोपीय आयोग ने कही।

स्पेन 2011 से मंदी से प्रभावित है। अगले साल तक देश की अर्थव्यवस्था में 0.8 फीसदी तेजी का अनुमान जताया गया है।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेल्जियम, बुल्गारिया, डेनमार्क, फ्रांस, इटली, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड्स, फिनलैंड, स्वीडन, ब्रिटेन, स्पेन और स्लोवेनिया यूरोपीय संघ के ऐसे सदस्यों में से हैं जिनकी आर्थिक स्थिति में काफी विविधता है।

आयोग ने रिपोर्ट में स्पेन पर अपने अध्याय में कहा कि स्पेन के निजी क्षेत्र में सम्भल कर चलने की नई प्रक्रिया के कारण उपभोक्ता खर्च पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

आयोग के अर्थशास्त्रियों ने कहा, "स्पेन 2011 के आखिर से मंदी से ग्रस्त है और यह स्थिति 2014 में भी बनी रह सकती है।"

आयोग ने कहा कि सरकारी कर्ज कम करने की कोशिशों के कारण भी उपभोक्ता खर्च पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
2 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट
4 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी