रिलायंस कैपिटल ने सोना बेचने का काम रोका

कंपनी ने कहा है कि इस फैसले में सोने के सिक्के और अन्य रूपों में सोने की बिक्री शामिल है। कंपनी ने निवेश उत्पाद के रूप में भी इसका कारोबार रोक दिया है।

ऊंचे चालू खाते के घाटे (कैड) के बीच सोने के भारी आयात के दुष्परिणामों की चिंताओं के बीच अनिल अंबानी समूह की वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल ने सोने का कारोबार निलंबित कर दिया है। ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी है।

कंपनी ने कहा है कि इस फैसले में सोने के सिक्के और अन्य रूपों में सोने की बिक्री शामिल है। कंपनी ने निवेश उत्पाद के रूप में भी इसका कारोबार रोक दिया है और इसी अनुषंगी कंपनियां भी ऐसा ही कर रही हैं।

कंपनी ने कहा कि सरकार द्वारा सोने के आयात को कम करने के संबंध में तय उद्देश्य के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। सोने का आयात बढ़ने से देश के आर्थिक हितों को गंभीर नुकसान हो रहा है।

इसके अलावा रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट (आरकैम) ने रिलायंस गोल्ड सेविंग्स फंड में नई खरीदारी निलंबित करने का फैसला किया है। मौजूदा निवेशक इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे।

इस पहल के संबंध में रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी सैम घोष ने कहा, रिलायंस कैपिटल सरकार और आरबीआई के सभी नीतिगत उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी