रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के बीच विलय सौदा रद्द

दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने मोबाइल कारोबार के विलय को लेकर समझौता रद्द कर दिया है.

रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के बीच विलय सौदा रद्द (फाइल फोटो)

दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने मोबाइल कारोबार के विलय को लेकर समझौता रद्द कर दिया है. रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा, ‘आरकॉम और एयरसेल के मोबाइल कारोबार का विलय सौदा आपसी सहमति से निरस्त हो गया है.’ दोनों दूरसंचार कंपनियों ने आर कॉम के मोबाइल कारोबार का एयरसेल के साथ विलय को लेकर सितंबर 2016 में बाध्यकारी समझौता किया था.

एयरसेल ने शुरू की घरेलू रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि कानूनी और नियामकीय अनिश्चितताएं तथा निहित स्वार्थ के तहत हस्तक्षेप से प्रस्तावित सौदे के लिये जरूरी मंजूरी प्राप्त करने में काफी देरी हुई. 

कंपनी के अनुसार, ‘भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा के साथ ताजा नीति संबंधी दिशानिर्देश से क्षेत्र के लिये बैंक वित्त पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. उक्त कारणों से विलय समझौता निरस्त हो गया है. निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है.’ आर कॉम इस सौदे के बाद कर्ज में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद कर रही थी.

VIDEO- सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल के शेयर ट्रांसफर पर लगाई रोक


कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में रूपांतरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कर्ज में कमी लाने को लेकर वैकल्पिक योजना पर विचार किया गया. आर कॉम ने कहा कि वह अपने मोबाइल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिये वैकल्पिक योजना पर काम कर रही है और 4जी प्रौद्योगिकी पर ध्यान दे रही है. कंपनी को बैंकों ने कर्ज बाध्यताओं को पूरा करने के लिये दिसंबर 2017 तक का समय दिया है. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग